Hey Doston!! Naina Here…
अगर आप भी ड्राई और डल स्किन, रफ पैचेज और मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो आपको एमकैफ़ीन एक्सफोलिएटिंग कॉफी बॉडी स्क्रब एक बार ट्राई जरूर करना चाहिए।
mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub आपकी स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है और साथ ही स्किन को हेल्थी appearance देता है। तो चलिए देखते हैं mCaffeine Coffee Body Scrub Review इन हिंदी आर्टिकल में यह प्रोडक्ट आपको किस तरह से और भी खूबसूरत बना सकता है।
Contents
mCaffeine Coffee Body Scrub Review: My Experience
mCaffeine Exfoliating कॉफी बॉडी स्क्रब को use करने के बाद मुझे मेरी स्किन ज्यादा स्मूथ ज्यादा सॉफ्ट और ज्यादा चमकदार लगी। क्योंकि बॉडी स्क्रब डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर देता है और बॉडी पर ब्लड सरकुलेशन को बढ़ा देता है, इस कारण blemishes और blackheads भी कम महसूस होने लगे और मुझे एक समान रंगत सी महसूस होने लगी।
इतना ही नहीं क्योंकि मैं एक कॉफी लवर हूं, इसलिए बॉडी स्क्रब को इस्तेमाल करने के बाद जो कॉफी की भीनी भीनी खुशबू आती है वह मेरे पूरे एक्सपीरियंस को और भी बेहतरीन बना देती है।
एमकैफ़ीन कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे: mCaffeine Coffee Body Scrub benefits in Hindi
1. Exfoliates & Removes Dead Skin:
mCaffeine Coffee Body Scrub Review में आप ये देखेंगे कि कैसे ये बॉडी स्क्रब आपकी स्किन को exfoliate करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है इससे बहुत से फायदे होते हैं जिनमें त्वचा के टेक्सचर का बेहतर हो जाना, आपके द्वारा रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बेहतर absorption, कील और मुंहासे में कमी आना और नेचुरल निखार का होना शामिल है। डेड स्किन सेल्स को हटाकर mcaffiene coffee body scrub आपकी स्किन को चमकदार बनाती है और एक even निखार देती है।
2. Removes Tan:
रोजमर्रा की एक्टिविटीज के कारण सूरज की तेज गर्मी से आपकी स्किन का tan हो जाना एक आम बात है। mcaffiene Exfoliation coffee body scrub आपकी स्किन को de-tan करने का काम भी करता है जिससे आपकी स्किन में बेहतर निखार आता है और धूप से होने वाले tan का असर भी कम हो जाता है।
3. Makes the Skin Soft & Smooth:
mCaffeine Coffee Body Scrub की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के बाद अपनी स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ पाएंगे। इस body scrub में मौजूद कॉफी के छोटे-छोटे कर न केवल डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं बल्कि आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ भी बनाने में मदद करते हैं।
4. Hassle-free & Easy to Use:
एमकैफ़ीन एक्सफोलिएटिंग कॉफी बॉडी स्क्रब एक ऐसी पैकेजिंग में आता है जो इसे इस्तेमाल करना काफी आसान बना देता है। बस आपको daily नहाते समय बॉडी स्क्रब की थोड़ी मात्रा अपने हाथ में लेनी है और अपनी बॉडी पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से स्क्रब करना है। बस 2 से 4 मिनट स्क्रब करने के बाद आप अपनी बॉडी को हल्के गर्म पानी से धो लें और नहाने के बाद किसी भी अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
5. Suitable for both Men and Women:
इस बॉडी स्क्रब को मेन और वूमेन दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार से यह किफायती सौदा हो जाता है क्योंकि men की टफ स्किन के लिए आपको अलग से बॉडी स्क्रब खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।
6. Pleasant Smell:
अगर आप एक कॉफी लवर हैं तो आपको mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub की स्मेल काफी पसंद आने वाली है। mCaffeine Coffee Body Scrub Review आर्टिकल में मैं ये बताना नहीं भूल सकती हूँ कि एमकैफ़ीन के सभी प्रोडक्ट की एक खास बात है कि उसमें कॉफी की भीनी भीनी खुशबू मौजूद रहती है जो हमारी स्किन को बेहतर बनाने के साथ-साथ एक ओवर ऑल हैप्पी एक्सपीरियंस देती है।
7 Free from harmful chemicals:
mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub में एसएलएस और पैराबेन जैसे हार्मफुल केमिकल्स नहीं है जो स्किन को इरिटेशन पैदा करते हैं और जलन कर सकते हैं। इस कारण से यह बॉडी स्क्रब सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए भी सेफ है। साथ ही साथ हार्मफुल केमिकल्स एनवायरनमेंट को भी नुकसान पहुंचाते हैं तो ऐसे प्रोडक्ट्स को खरीद कर आप एनवायरनमेंट की भी मदद करती हैं।
एमकैफ़ीन एक्सफोलिएटिंग कॉफी बॉडी स्क्रब के नुकसान: Cons of mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub in Hindi
1. Not good for sensitive skin:
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको किसी भी प्रकार के बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले उसे टेस्ट जरूर करना चाहिए। mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub भी आपकी sensitive स्किन को थोड़ा नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आप इसे रूटीन में इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्टिंग जरूर करें।
2. Doesn't come in Trial packaging:
हालांकि यह कोई प्रोडक्ट की बुराई नहीं है लेकिन फिर भी एमकैफ़ीन कॉफी बॉडी स्क्रब 100 ग्राम के बड़े डिब्बे में ही आता है जिस कारण से अगर आप पैच टेस्टिंग करना चाहती हैं तो आपको 100 ग्राम का डिब्बा ही खरीदना पड़ता है। अगर एंड कैफ़ीन एक्सफोलिएटिंग कॉफी बॉडी स्क्रब छोटे पैकिंग में आता तो पैच टेस्टिंग के लिए हम सभी को आसानी हो जाती है।
Update: अब बॉडी स्क्रब का छोटा पैक 55 ग्राम की पैकेजिंग में भी आने लगा है। इस प्रकार से आप इसे पैच टेस्टिंग के लिए भी आसानी से खरीद सकती हैं
Key Ingredients:
आपने mCaffeine Coffee Body Scrub review in hindi आर्टिकल में अब तक इस बॉडी स्क्रब के फायदे और नुकसान तो देख लिए हैं, तो अब चलिए इसके key ingredients की भी बात कर लेते हैं और जानते हैं यह आपकी बॉडी स्किन को इस प्रकार से फायदा पहुंचाते हैं।
1. Arabica Coffee
अरेबिका कॉफी इसकी high caffeine content के कारण mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक सामग्री है, जो blood flow को बेहतर बनाने और cellulite की उपस्थिति को कम करने में मदद कर सकती है।[1] कॉफी के महीन दाने एक exfoliant के रूप में भी काम करते हैं, dead skin cells को हटाते हैं और त्वचा को चिकना और चमकदार बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, कॉफी के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं।
2. Cold Pressed Coconut Oil
Cold-pressed coconut oil अपने मॉइस्चराइजिंग गुणों के कारण एक उत्कृष्ट natural ingredient है जो त्वचा को कोमल बनाकर पोषण और हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसमें antimicrobial and anti-inflammatory properties भी होते हैं जो त्वचा को soothe और heal करने में मदद करते हैं, जिससे यह sensitive skin के लिए एक ideal product बन जाता है।[2]
3. Caffeine
mCaffeine Coffee Body Scrub review मैं ये बताना नहीं भूल सकती कि कैफीन blood flow और circulation में सुधार करने में मदद करता है, जो सेल्युलाईट की उपस्थिति को कम कर सकता है और त्वचा को अधिक toned और smooth रूप देने में मदद करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो त्वचा को free radicals से होने वाले नुकसान और premature aging से बचाने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त, कैफीन एक natural exfoliant के रूप में कार्य करता है, मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा सकता है और त्वचा को नरम और चमकदार बनाता है।
Bottom Line:
अगर आपने एमकैफ़ीन कॉफी बॉडी स्क्रब को अब तक यूज़ नहीं किया है तो आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि क्योंकि ये –
– exfoliate करता है और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है,
– स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है,
– Tan को रिमूव करने में मदद करता है,
– Men और Women दोनों ही इसे यूज कर सकते हैं,
– इसमें कॉफी की खुशनुमा smell है,
– और इसमें एसएलएस और पैराबेन जैसे कोई भी हार्मफुल केमिकल्स नहीं है।
Well !! आपको mCaffeine Coffee Body Scrub Review in Hindi कैसा लगा आप मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताएं और लेटेस्ट अपडेट्स, टिप्स और ट्रिक्स पाने के लिए मुझे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करिए।
Stay Healthy…
Look Beautiful…
FAQs of mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub Review in Hindi:
1. mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub को कैसे यूज करें?
mCaffeine एक्सफ़ोलीएटिंग कॉफ़ी बॉडी स्क्रब का उपयोग करने के लिए, अपनी त्वचा को गर्म पानी से गीला करें और अपने शरीर पर थोड़ी मात्रा में स्क्रब लगाएँ। खुरदरे या सूखे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक या दो मिनट के लिए स्क्रब को गोलाकार गति में धीरे से मालिश करें। स्क्रब को गर्म पानी से धो लें और अपनी त्वचा को एक साफ तौलिये से थपथपा कर सुखा लें। अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में एक या दो बार स्क्रब का इस्तेमाल करें।
2. फेस स्क्रब और बॉडी स्क्रब में क्या अंतर है?
दोनों में अंतर यह है कि फेस स्क्रब, बॉडी स्क्रब की तुलना में gentle होता है। इसलिए, हम आपको अपने चेहरे को exfoliate करने के लिए फेस स्क्रब चुनने की सलाह देते हैं क्योंकि face की त्वचा शरीर की तुलना में अधिक sensitive होती है।
3. क्या मैं अपने चेहरे पर mCaffeine एक्सफ़ोलीएटिंग कॉफ़ी बॉडी स्क्रब का उपयोग कर सकती हूँ?
mCaffeine कॉफ़ी बॉडी स्क्रब विशेष रूप से शरीर पर उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है और चेहरे पर उपयोग के लिए बहुत कठोर हो सकता है।
4. क्या mCaffeine एक्सफ़ोलीएटिंग कॉफ़ी बॉडी स्क्रब का उपयोग करने के कोई दुष्प्रभाव हैं?
mCaffeine एक्सफ़ोलीएटिंग कॉफ़ी बॉडी स्क्रब आमतौर पर अधिकांश लोगों के उपयोग के लिए सुरक्षित है, लेकिन कुछ लोगों को सामग्री के लिए जलन या एलर्जी का अनुभव हो सकता है। यदि आप लाली, खुजली, या प्रतिक्रिया के अन्य लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो उत्पाद का उपयोग बंद करें। ज्यादा जानकारी के लिए mCaffeine coffee body scrub review in hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
5. मुझे कितनी बार mCaffeine एक्सफ़ोलीएटिंग कॉफ़ी बॉडी स्क्रब का उपयोग करना चाहिए?
mCaffeine एक्सफ़ोलीएटिंग कॉफ़ी बॉडी स्क्रब का उपयोग आपकी त्वचा के प्रकार और व्यक्तिगत ज़रूरतों के आधार पर सप्ताह में एक या दो बार किया जा सकता है। अत्यधिक एक्सफोलिएशन त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इसे लगाते समय बहुत बार-बार स्क्रब का उपयोग करने या बहुत अधिक दबाव का उपयोग करने से बचना महत्वपूर्ण है।
6. क्या संवेदनशील त्वचा पर mCaffeine एक्सफ़ोलीएटिंग कॉफ़ी बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है?
जबकि mCaffeine एक्सफ़ोलीएटिंग कॉफ़ी बॉडी स्क्रब को कोमल और less-abraison के लिए तैयार किया गया है, बहुत संवेदनशील त्वचा वाले कुछ लोगों को लग सकता है कि यह जलन या परेशानी का कारण बनता है। यदि आपकी 50 संवेदनशील है, तो एक बड़े क्षेत्र पर स्क्रब का उपयोग करने से पहले त्वचा के एक छोटे से एरिया पर पैच टेस्ट करना एक अच्छा idea है।
Also Read: