Hey Dosto !!! Naina Here…
क्या आप अपने लिए एक अच्छी Sunscreen ढूंढ रहें हैं, जो आपके face और skin को किसी भी तरह से harm (नुकसान) किये बिना तपती और कड़ी धूप से Tanning होने से बचाये ?
यूँ तो market में बहुत सारे अच्छे brands की Sunscreen मौजूद हैं पर उसमें से आपको कौन सी sunscreen suit करेगी इसके बारे में आपको काफी confusion होती होगी |
तो, आपकी confusion को दूर करने के लिए मैं इस blog post के ज़रिये आपको Mamaearth Sunscreen review देने वाली हूँ | जिससे इस particular product के बारे में जान कर आपकी problem काफी हद तक solve हो जाएगी | और आप अपने लिए एक सही sunscreen को choose कर पाएंगी |
So..,, Let’s Begin!!
What does Product claim?
जब बात हो आपकी skin को sun से protection देने की तो आप बस अपने लिए एक अच्छी sunscreen ढूंढती हैं |
Mamaearth Ultra Light India Sunscreen SPF50 PA+++ With Turmeric & Carrot Seed, specially Indian skin tones के लिए बनाई गयी है | ये आपकी skin को लगभग 4 से 6 hours तक UVA (Ultraviolet A)और UVB (Ultraviolet B) जैसी नुकसानदायक rays से protection देती है |
According to the Product, ये आपकी skin को dry (रूखी) नहीं बनाती है और skin को moisturize रखती है और साथ ही ये skin को greasy (चिपचिपी) और patchy (चकत्तेदार) भी नहीं बनाती है |
इसमें मौजूद Natural ingredient जैसे turmeric (हल्दी) आपकी skin में हुई tanning को treat करती है और skin को glowing (चमकदार) बनाती है | इसके साथ ही orange oil न सिर्फ skin में cream को absorb करने की क्षमता को बढाती है बल्कि ये आपकी skin को non oily भी बनाती है |
साथ ही Mamaearth Ultra- Light Indian Sunscreen claim करती है कि इसमें paraben, mineral oil, silicone जैसे अन्य कई तरह के harmful toxins नहीं हैं |
Mamaearth Sunscreen review: Ingredients
Well ! मैं जानती हूँ कि ज़्यादातर लोग अपने लिए कोई सस्ता और अच्छा product चाहते हैं | पर मैं ये दावे के साथ कह सकती हूँ कि आप अपनी skin के साथ कोई compromise नहीं करना चाहतीं हैं | और मैं ये भी समझती हूँ कि भले ही product थोड़ा costly हो पर At least वो आपकी skin के लिए best होना चाहिए |
इस हिसाब से कोई भी product आपके लिए कितना अच्छा या कितना बुरा होगा इस बात का पता आप उस product के Ingredients को जान कर कर सकतीं हैं | मैंने यहाँ Mamaearth Ultra Light India Sunscreen में मौजूद key Ingredients (मुख्य सामग्री) को describe किया है |
And now I am 100% sure कि इन Ingredients को जानने के बाद Mamaearth Ultra Light India Sunscreen आपकी skin के लिए कितनी beneficial है ये आप समझ जाएँगी |
Getting Excited ?!!
1. Titanium Dioxide
Titanium dioxide, Sunscreen में UV (Ultraviolet) किरणों को filter करने का काम करता है |
सूर्य से निकलने वाली harmful (हानिकारक) किरणों को Ultraviolet rays कहतें हैं | Titanium dioxide सूर्य की इन UV किरणों को absorb करता है और आपकी skin को Sun Tan होने से बचाता है |
साथ ही ये Mama Earth Sunscreen को बढ़िया texture और colour भी देता है |
2. Carrot Seed Oil
Carrot seed oil एक तरह का essential oil है, जिसे aromatherapy (जड़ीबूटियों और essential oils के द्वारा एक प्राकृतिक उपचार का तरीका) के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
Carrot seed oil में Sun screening properties होती हैं | साथ ही इसमें antimicrobial, antioxidant, and anti-inflammatory properties भी होती हैं |
Carrot seed oil आपकी skin के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इसके रोज़ाना इस्तेमाल से aging process (चेहरे पर झुर्रियाँ का होना) धीमा होता है |
वैसे, Mama Earth Sunscreen में मौजूद carrot seed oil आपकी overall skin के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है |
3. Tetrahydrocurcumin (Turmeric)
ये एक प्रकार का तत्व हैं जो हल्दी से बनाया जाता है | ये तो आप जानती ही हैं कि हल्दी आपकी skin और face के लिए कितनी फ़ायदेमंद होती है |
हल्दी आपके complexion (रंग) को fair बनाती है और Tetrahydrocurcumin आपकी skin को सूर्य की UV rays से damage होने से बचाता है |
इतना ही नहीं ये pimples (मुहासों) से होने वाली जलन से आपके Face को भी बचाता है |
इसका basic function cream को thick (गाढ़ा) करना होता है और ये आपकी skin के लिए बिलकुल safe है |
4. Orange Oil
Wow !! Juicy Oranges.. सबके favourite होते हैं | Mamaearth Sunscreen में संतरे को Orange Oil के form में इस्तेमाल किया गया है | Orange oil भी हल्दी की तरह ही आपकी skin सहित पूरी body के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है |
इसमें antiseptic और anti inflammatory (skin में जलन को कम करने वाली) properties होती है जो आपकी skin को sun की harmful rases से बचाती हैं और Sun tanning को heal (ठीक) करती है |
Orange oil आपकी skin में Vitamin C को absorb होने की क्षमता को बढ़ाता है, साथ ही ये skin में blood flow को भी बढ़ाता है |
Orange oil में Anti Aging properties होती हैं | इसका लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से face से झुर्रियां कम होती हैं और इतना ही नहीं orange oil आपके बालों के लिए भी काफी फ़ायदेमंद होता है
How to use Mamaearth Sunscreen
Sunscreen हो या face पर लगने वाला कोई भी product या cream हो सबको लगाने का तरीका एक जैसा ही होता है |
हम में से ज़्यादातर लोग अपने face पर लगाने वाली creams, lotions, serums को गलत तरीके से लगते आ रहे हैं | For example अगर आप अपने face पर लगने वाली cream को अपने palm (हाथ) पर पूरी तरह से फ़ैलाने के बाद face पर लगातीं है तो आप भी अपनी cream को गलत तरीके से लगा रहीं हैं |
अपने palm पर cream फैला कर face पर लगाने से, पहले तो cream आपके हाथ में लगती है और फिर जो बचती है वो आप अपने face पर apply करतीं हैं |
इससे होता ये है कि जो product आपको अपने face पर apply करना था वो ज़्यादा quantity में आपके हाथों पर ही लगा रह जाता है और फिर जो बचता है वो आपके face पर जाता है | इससे आपकी cream बहुत ज़्यादा waste होती है और जल्दी ही ख़त्म भी हो जाती है |
आपको थोड़ी सी mamaearth sunscreen अपने palm पर लेनी है या आप इसे direct ही अपनी finger tips पर ले कर अपने face और neck को cover करते हुए dots रखिये |
अब इन dots को face और neck पर अच्छे से apply करें साथ ही mamaearth sunscreen को आप अपने हाथों पर और धूप के संपर्क में आने वाली skin पर इसी method के ज़रिये लगाएं |
Harmful सूर्य की किरणों से effective protection (असरदार बचाव) के लिए आपको 4 से 6 hours में mamaearth sunscreen को reapply करना है |
साथ ही अगर आप swimming करते है तो हर बार swimming के बाद इसे apply करना है और अगर आपको excessive sweating (ज़्यादा पसीना) होता है तो भी आपको इसे reapply करना है | इतना ही नहीं आप mamaearth sunscreen को अपने makeup से पहले भी लगा सकतीं है |
Pros of Mamaearth Ultra-Light Indian Sunscreen
#1 Light and Quick Absorbing
Mamaearth sunscreen का formula light है और ये skin में जल्दी ही absorb हो जाता है |
#2 Perfect light tint of yellow
Mamaearth sunscreen में हल्का yellow colour है, जो Indian skin tone पर perfectly match करती है |
ये आपकी skin को किसी दूसरी sunscren की तरह excesive white colour या excesive pink colour नहीं देती जो की Indian skin tone के हिसाब से बिलकुल unmatch होती है और skin पर काफी weird दिखती है |
#3 Skin moisturizer & Nice fragrance
ये आपकी skin को moisturize रखती है पर oily नहीं बनाती | इसका fragrance (खुशबू) भी अच्छा है |
#4 Can apply under makeup
आप Mamaearth Sunscreen को अपने makeup से पहले लगा सकतीं हैं और इसे आप अपने foundation से पहले भी लगा सकतीं है | Infact, Mamaearth sunscreen आपके makeup को perfect & smooth finish देता है |
Cons of Mamaearth Ultra-Light Indian Sunscreen
Mamaearth Sunscreen skin में completely blend (skin में पूरी तरह absorb) होने में कुछ वक़्त लेती है |
Sunscreen की packaging travel friendly नहीं है | Hopefully mamaearth जल्दी ही traveling के लिए perfect packaging तैयार करेंगे |
Bottom Line
Mamaearth Sunscreen में मौजूद SPF (Sun Protection Factor) सूर्य से निकलने वाली UVB (Ultraviolet B) किरणों से skin को damage होने से बचाती है | वहीँ दूसरी तरफ PA+++ (Protection Grade) UVA (Ultraviolet A) rays से skin को नुकसान पहुंचने से रोकती हैं |
पृथ्वी से ozone layer के कम होने की वजह से Harmful UV rays skin को कई तरह से नुकसान पहुँचाती है | mama earth sunscreen इन rays को direct skin में attack करने से रोकती है साथ ही skin को protect करती है और moisturize भी करती है |
4.1 Stars –Amazon