Hey doston!! Naina here,
अगर आप इस Season अपने लिए Biotique face wash try करने के लिए सोच रहे है तो मेरा ये article आपके लिए काफी helpful साबित हो सकता है |
कोई भी product आपके लिए कितना suitable होगा ये तभी पता लग सकता है जब कि अपने उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया हो |
मैंने यहां अपने personal experience और कुछ users के genuine reviews के ज़रिये Biotique Bio White Advanced Fairness Face Wash Review article तैयार किया है जिससे आप इस product को लेने या न लेने का decision आसानी से ले सकें |
Biotique Bio White Advanced Fairness Face Wash Review: My Experience
1.✅Suitable for All Skin Types:
Biotique Bio White Advanced Fairness Face Wash में मौजूद bio-organic ingredients सभी type की skin के लिए suitable है | Organic ingredients से बने होने की वजह से ये किसी भी तरह की skin (Normal, dry, oily or sensitive skin) के लिए harmful नहीं है |
2. ✅Mild for Acne-prone Skin:
Acne-prone face के लिए Biotique Bio White mild and soft (बेहद सौम्य) है | Acne-prone वाली sensitive skin पर ये बिलकुल भी harsh नहीं है | ये न सिर्फ चेहरे से extra oil हटा कर पूरी सफाई करता है बल्कि मुँहासे वाली skin पर ये बहुत soft है |
3. ✅A small amount is enough for Cleaning:
Biotique Bio White Advanced Fairness Face Wash की थोड़ी सी ही amount अच्छी मात्रा में फेना बनाता है जो neck सहित पूरे face को completely clean करता है | इसे दिन में 1 से 2 बार आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है |
4. ✅Contain Pleasant Fruit Smell:
Face wash में fruits की खुशबू है क्योकि इसके main ingredient में fruits और कुछ essential oils है | आपको हर wash में face clean होने के साथ साथ soft and smooth skin और fruits की हल्की खुशबू मिलती है जो freshness का एहसास भी कराती है |
5. ❌No permemant Fairness seen:
इसके रोज़ाना इस्तेमाल के बाद भी मुझे कोई खास गोरापन या glowing skin नहीं मिली है, हाँ पर हर wash के साथ आपको instant smooth and instant glowing skin ज़रूर देखने को मिलेगी |
6. ✅Value for Money:
भले ही ये face wash असल में fairness को न बढ़ाये, तो भी ये deal आपके लिए better deal ही है, क्योंकि Biotique bio white advanced fairness face wash पूरी तरह से pocket friendly है | दूसरे brands के Organic products आमतौर पर महंगे दामों पर होते हैं जबकि Biotique की complete range budget-friendly होने के साथ-साथ fine-quality की भी है |
7. ✅Available in Different Sizes:
ज़्यादातर बड़े brands अपने products एक ही size में available करवातें हैं जिनके कोई sample pack नहीं होते हैं | हम buyers महंगे दामों पर बड़ी packaging लेने के बाद पाते हैं कि वो particular product जिसके reviews हमे अच्छे लगे, वो product हमे सूट ही नहीं हुआ |
मुझे Biotique की बहुत सी qualities में से सबसे अच्छी बात यही लगी कि ये different sizes में अपने सभी products available करवातें हैं | Biotique bio white face wash अलग अलग sizes (50ml, 100ml, 150ml, 200ml) में available है, जिससे आप काम पैसे खर्च कर के भी पता कर सकते हैं की ये प्रोडक्ट आपको सूट कर रहा है या नहीं |
Biotique Bio White Advanced Fairness Face Wash Review: Key Ingredients:
1. चिरौंजी (Chirounji seed)
जिस तरह बादाम, skin को vitamin E and fatty acid से nourish करता है | ठीक वैसे ही चिरौंजी भी skin को कई तरह के benefits के साथ protects and nourish करती है | ये skin से tanning को ख़त्म करती है, complexion fair बनाती है, skin को moisturise करती है और साथ ही face में हुए acne की problem को भी ख़त्म करती है |
2. खस के बीज (Poppyseed)
खस के बीजों (poppy seeds) में antioxidants होने के साथ साथ कुछ essential nutrients होते हैं जो skin की complete health को बेहतर बनाती है | खस के बीज मुहासों को और मुहांसो में होने वाली जलन-चुभन को ठीक करते हैं, skin को moisturize और nourish करते हैं साथ ही खस के बीज चेहरे को deep clean करके skin को glowing बनाते है |
3. Jasmine (मालती पुष्प):
Jasmine कई सारे active chemical तत्वों का खज़ाना है जो skin के लिए फायदेमंद होते हैं | Jasmine oil रूखी त्वचा को naturally moisturize करता है, समय से पहले होने वाली ageing & wrinkles (झुर्रियाँ) को ख़त्म करता है, skin को glowing और लम्बे समय तक young बनाये रखता है |
4. रीठा (Soap nut)
अगर आप अपने hair care के लिए भी conscious हैं तो मैं दावे से कह सकती हूँ कि आप रीठा के गुणों को पहले से जानते होंगे | रीठा में natural conditioning properties होती हैं जो skin को dry होने से रोकती है और साथ ही skin moisturize करती है | कोई भी product जिसके ingredient में रीठा फल हो, sensitive skin वाले लोग बिना किसी परेशानी के उस product को इस्तेमाल कर सकते हैं | रीठा किसी भी तरह के damage को होने से रोकता है |
How to use
Biotique के इस face wash का थोड़ा सा amount पूरे face और complete neck को clean करने के लिए काफी होता है | हाथ पर face wash की थोड़ी सी मात्रा ले कर उसे अपने गीले face से neck पर फिंगर टिप्स से 30 से 60 सेकंड्स के लिए circular motion में massage करें और normal पानी से धो दे |
Bottom line:
अगर अपने biotique का ये face wash अभी तक use नहीं किया है तो आपको इसे एक बार ज़रूर try करना चाहिए, क्योंकि ये –
- Face wash mild and soft है |
- Dry, Normal, Oily सभी type की skin के लिए suitable है |
- Acne skin पर ये बिल्कुल harsh नहीं है |
- ये budget-friendly है और,
- Different sizes की packaging में available हैं |
Finally, आपको ये face wash कैसा लगा ये आप मुझे नीचे comments में बताएं और latest updates, tips and tricks पाने के लिए मुझे Facebook, twitter और Instagram पर follow करिये और अपने दोस्तों के साथ ये article जरूर शेयर करिये |