Biotique Honey Face Wash Review- 8 Awesome benefits

(Last Updated On: 29 May 2021)

Hey doston!! Naina here, 

अगर आप इस Season अपने लिए Biotique face wash try करने के लिए सोच रहे है, तो मेरा ये article आपके लिए काफी helpful साबित हो सकता है |

कोई भी product आपके लिए कितना suitable होगा ये तभी पता लग सकता है जब कि अपने उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया हो |

मैंने यहां अपने personal experience और कुछ users के genuine reviews के ज़रिये Biotique Honey Face Wash Review article तैयार किया है जिससे आप इस product को लेने या न लेने का decision आसानी से ले सकें |

Product Image describing packaging of product for the article- biotique honey face wash review

Contents

Biotique Honey Face Wash Review: My Experience

1. ✅Improves your complexion: 

स्किन की रगंत बढ़ाने के लिए इसमें करतूरी मंजल (हल्दी) का इस्तेमाल किया गया है | कस्तूरी हल्दी आपके kitchen में रखी हल्दी से अलग होती है ये खाने के इस्तेमाल में नहीं ली जाती है | इस हल्दी के लगातार इस्तेमाल से complexion 1 से 2 टोन light होता है |

2. ✅Gives natural polishing to your skin: 

Biotique honey gel face wash का main ingredient honey है जो face को deep clean करके skin को hydrated और glowing बनाता है जिससे face naturally polish होने जैसा feel देता है | 

3. ✅A small amount is enough for cleaning: 

जैसा कि नाम से ही पता चलता है Biotique honey gel foaming face wash; इसका थोड़ा सा amount ही अच्छी मात्रा में फेना देता है जो पूरे face और neck को clean करने के लिए काफी होता है |

4. ✅Suitable for all skin types: 

Biotique Bio Honey Gel Foaming Face Wash यूँ तो सभी type की skin के लिए suitable है; हाँ पर Oily to normal स्किन वाले लोगो पर इसके results best होते हैं |

5. ✅Chemical free:

Biotique bio honey face wash में शहद और अर्जुन के पेड़ की छाल का extract (रस) जैसे नेचुरल ingredient है | साथ ही इसमें euphorbia plant (युफोर्बिया एक किस्म का पौधा) और wild turmeric भी है (कस्तूरी मंजल या जंगली हल्दी) जो पूरी तरह से chemical free है |

6. ✅It can remove light make-up:

आमतौर पर घर से बहार जाने पर हम सभी थोड़ा बहुत make up जैसे face primer, foudation, sunscreen या फिर अपने किसी खास cream का इस्तेमाल कर ही लेते हैं | Honey gel face wash इस makeup को skin पर किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना आसानी से धो कर हटा देता है |

7. ✅Pocket friendly:

Biotique की कम्पलीट रेंज दूसरे organic brands के comparison में कम दाम में है | Bio Honey face wash reasonable price में होने के साथ साथ amazon एंड flipkart पर अकसर ही discount rate पर भी मिल जाता है | 

8. ✅Packaging available in different sizes:

हम सभी किसी नए product को use करने से पहले उस product का सबसे छोटा pack लेना prefer करते हैं | Biotique honey face wash review में मैं आपको बता दूँ कि ये 4 अलग-अलग sizes (50ml, 100ml, 150ml & 200ml) की packaging में आता है | इसके 50ml pack को आप testing के लिए ले सकते हैं क्योंकि कोई भी अच्छे से अच्छा product हर किसी को equally suit नहीं करता |

Key Ingredients of Biotique Honey Face Wash Review:

1. Honey (शहद):

शहद के बहुत सारे गुणों की वजह से ज़्यादातर health consiouse लोग शहद को अपनी diet में शामिल करते है | खाने के साथ-साथ शहद skin पर लगाने के लिए भी बेहद फायदेमंद है | 

Honey स्किन में glow बढ़ता है, skin को हाइड्रेटेड रखता है | शहद skin को deep cleaning देता है और स्किन को soft and smooth बनाता है | शहद में स्किन polishing की quality होती है | इतना ही नहीं शहद all type की skin के लिए suitable है | acne-prone स्किन के लिए भी शहद बहुत फायदेमंद होता है | 

2. Wild Turmeric (कस्तूरी मंजल):

कस्तूरी मंजल skin tone को bright और fair बनाने का काम करती है | skin पर हुए sun damage और tanning को ख़त्म करती है और साथ ही चेहरे पर हुए black spot को भी ये दूर करती है | wild turmeric skin color को naturally fair बनाती है, समय से पहले झुर्रियों को होने से रोकती है और साथ ही ये स्किन को tight और glowing भी बनाती है |

How to use:

Biotique honey face wash का थोड़ा सा amount पूरे face और complete neck को clean करने के लिए काफी होता है | हाथ पर face wash की थोड़ी सी मात्रा ले कर उसे अपने गीले face से neck पर फिंगर टिप्स से 20 से 30 सेकंड्स के लिए circular motion में massage करें और normal पानी से धो दें |

Bottom line:

अगर अपने biotique honey gel face wash अभी तक use नहीं किया है तो आपको इसे एक बार ज़रूर try करना चाहिए | ये स्किन को soft and smooth बनाता है और  complexion fair करता है | Budget friendly होने के अलावा ये एक chamical free, organic product है | इसमें मौजूद शहद और कस्तूरी मंजल चेहरे की स्किन को polish करती है और स्किन को hydrated रखती है |

Looking for other Brands??

Read: Mamaearth Ubtan Face wash review in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *