(हिंदी) 6 Best Wow shampoo Review + Opinion

Hey Doston… Naina here,,

अगर, दिन पे दिन आपके बालों की condition ख़राब हो रही है…

और अब आप अपने पुराने shampoo से खुश नहीं हैं…

तो ये article आपको सही शैम्पू choose करने में मदद कर सकता है |

यहां मैंने कुछ selected wow shampoo review in hindi में किया है जिसके ज़रिये आप आसानी से अपनी ज़रूरत और hair type के हिसाब से shampoo select कर सकतें हैं |

इनमें से जो भी शैम्पू आपको पसंद आये आप उसे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे अमेज़न की वेबसाइट से आर्डर कर सकते हैं |

PRODUCTS

CHECK PRICE

तो चलिए Wow Shampoo review in hindi का ये आर्टिकल अब विस्तार से शुरू करते हैं |

यहां मैंने सबसे पहले Wow Apple Cider Vinegar shampoo का review किया है | इसमें बादाम का तेल और ऑर्गन आयल है जो स्कैल्प को moisturize और बालों को nourish करता है | Dust, pollution से scalp और बाल दोनों ही अपनी कुदरती खूबसूरती खो देते हैं साथ ही बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं |

Wow Apple Cider Vinegar Shampoo बालों को सौम्य तरीके से डेटोक्सीफी करता है साथ ही ये डेड स्कैल्प सेल्स और स्कैल्प में मौजूद डस्ट को साफ़ कर के बालों को डीप क्लीनिंग देता है | इसमें किसी भी तरह के हानिकारक chemicals जैसे Sulphates, Parabens, Artificial colour नहीं हैं |

Key Ingredients:

Raw Apple Cider Vinegar -

Vitamins, Minerals और Antioxidants से भरपूर Apple Cider Vinegar स्कैल्प और बालों के लिए पूरी तरह से Safe और natural है | स्कैल्प में हुई खुश्की,dryness और fungus जैसी problems को Apple Cider Vinegar आसानी से treat करता है |

Argan Oil -

Wow apple cider vinegar shampoo में ऑर्गन आयल है, जो omega 6 fatty acids से भरपूर है | Omega 6 fatty acids बेजान बालों को मुलायम बनाता है और उन्हें moisturize करता है |

Sweet Almond Oil -

Sweet Almond Oil extract में बालों की हेल्थ के लिए ज़रूरी फैट्स हैं | साथ ही स्वीट आलमंड आयल में Vitamin E है, जो बालों को Nourish करता है जड़ों को मज़बूत बनाता है और बालों में चमक को बढ़ाता है |

Pros:
Cons:

यहां अगला नंबर मैंने WOW Skin Science Red Onion Black Seed Oil Shampoo का रखा है | जहां एक ओर Red Onion seeds oil (लाल प्याज़ के बीजों का तेल) बालों को झड़ने से रोकता है और कमज़ोर हुए बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है वहीं दूसरी ओर Black Seed Oil (कलौंजी का तेल) बालों के नेचुरल कलर को बनाये रखता है और समय से पहले बालों को सफ़ेद होने से रोकता है | 

नेचुरल इंग्रेडिएंट से बना ये शैम्पू स्कैल्प में बंद पड़ी hair follicles (बालों की जड़ो) को खोलता है और उनमें बाल उगाने की process को शुरू करता है | वाओ रेड अनियन ब्लैक सीड शैम्पू सभी टाइप के बालों के लिए सूटेबल है |

ये हर वाश के पर आपको डीप क्लींनिंग देता है जिससे बालों का टेक्सचर और भी improve होता है | प्याज बालों की ओवरआल कंडीशन को बेहतर बनाने के लिए सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाला और बेहद किफायती ingredient है | ये बालों की जड़ो को मज़बूत बनाता है, बालों का झड़ना रोकता है और बालों की लम्बाई को बढ़ाता है |

इतना ही नहीं स्कैल्प में हुए किसी भी तरह के बैक्टीरियल problems को भी ख़त्म करने में प्याज़ बेहद कारगर साबित होता है | अनियन की एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पूरे स्कैल्प सहित बालों की जड़ो में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है |

वहीँ दूसरी ओर ब्लैक सीड्स आयल फैटी एसिड्स से भरपूर होते हैं जो scalp और roots को nourish करते है और उनमें मज़बूती को बढ़ाते हैं | स्वीट आलमंड आयल स्कैल्प और बालों में conditioning का काम करता है साथ ही ये जड़ों से ले कर छोर तक बालों को hydrate रखता है जिससे बाल healthy बने रहते हैं और कम उलझते हैं |

Key Ingredients:

Red Onion Seed Oil Extract -

Wow onion hair oil shampoo में लाल प्याज के बीजों के तेल का निचोड़ (extract) डाला गया है, जो vitamins B, C, D & E से भरपूर है और बालों को जड़ो से लेकर छोर तक nourishment देता है | बालों की जो जड़ें block हो जाती है और जिनमें बालों का उगना बंद हो चुका होता है उन्हें दोबारा से खोलने का काम onion seed oil करता है | प्याज बालों के उगने की प्रक्रिया को तेज़ करता है और बालों को लम्बाई से बढ़ाता है | Onion seed oil स्कैल्प में हुए किसी भी तरह के इन्फेक्शन और allergy को भी दूर करता है साथ ही ये scalp और बालों से dandruff को भी दूर करता है |

Black Seed Oil -

ब्लैक सीड (कलौंजी) आयल में एंटीऑक्सीडेंट और  एंटी-इंफ्लेमेटरी (जलन-विरोधी) properties होती है, जो स्कैल्प में fungus और किसी भी तरह के diseases को होने से रोकती है | स्कैल्प में dryness की प्रॉब्लम ज़्यादा हो तो उसे भी कलौंजी ठीक करता है | ये बालों को उनके नेचुरल कलर में बनाये रखता है और समय से पहले सफ़ेद होने से रोकता है | साथ ही कलौंजी बालों की जड़ों को मज़बूत बनाती है और हेयर ग्रोथ को बढाती है |

Pros:
Cons:

ऑर्गन आयल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है | Wow Moroccan Argan Oil Shampoo, जिसमें Natural DHT Blockers है | ये न सिर्फ स्कैल्प में गंजापन को होने से रोकता है बल्कि बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों को जड़ों से मज़बूत बनाता है | मोरक्कन ऑर्गन आयल शैम्पू ड्राई बालों की dryness को खत्म करता है और उन्हें सॉफ्ट एंड स्मूथ बनाता है | 

इस शैम्पू में  Saw Palmetto and Nettle Leaf Extracts है, जो स्कैल्प में DHT blocking को कम करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है | (DHT or Dihydrotestosterone) body में release होने वाला एक तरह का hormone होता है, जो hair loss और गंजापन बढ़ाता है |

आर्गन आयल शैम्पू में Vitamin B5 है और इसके pH balanced फार्मूला में sulphates, parabens, silicones या salt नहीं है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज़ी से होती है |

Key Ingredients:

Moroccan Argan Oil -

मोरकन ऑर्गन आयल जिसे ‘liquid gold’ भी कहा जाता है, ये Vitamin E और fatty acids से भरपूर होता है जो बेहद सौम्य तरीके से बालों से रूखापन दूर करता है, बालों में shining बढ़ाता है और बालों को healthy बनाता है |

Saw Palmetto & Nettle Leaf Extracts -

Saw Palmetto (एक तरीके के पौधे का फल) और Nettle Leaf (बिच्छू बूटी) के तत्व भी DHT को स्कैल्प में रिलीज़ करने से रोकतें हैं जिससे बालों का गिरना कम होता है और बाल तेज़ी से बढ़ते हैं |

Vitamin B5 -

Vitamin B5 बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है और हेयर ग्रोथ को बेहतर बनाता है | ये बालों में चमक बढ़ाता है और बालों में नमी बनाये रखता है, जिससे बाल रूखते नहीं है साथ ही बालो का टूटना भी कम होता है |

Pros:
Cons:

ज़्यादातर सभी जानते हैं कि नारियल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है | Wow Skin Science Coconut Milk Shampoo बालों के texture को नैचुरली बेहतर बनाता है | Wow Coconut Milk Shampoo में मौजूद Coconut Milk बालों में नैचुरल तरीके से चमक बढ़ाता है |

अगर बाल ज़्यादा उलझते हैं ड्राई और रफ़ हो गए हैं तो wow Skin Science Coconut Milk Shampoo बालों को मुलायम और सुलझा हुआ बनाता है और उन्हें जल्दी उलझने भी नहीं देता है | कोकोनट मिल्क कुदरती तौर पर बालों को nourish करता है साथ ही बालों को मोटा मज़बूत सॉफ्ट और चमकदार बनाता है |

Wow Coconut Milk Shampoo में Nettle leaf and Saw Palmetto extracts जैसे effective nutrients है, जो स्कैल्प में DHT (Dihydrotestosterone)–hormone को release होने से रोकता है, DHT का काम स्कैल्प में बालों की जड़ो को block करना होता है, नतीजा बालों का उगना बंद हो जाता है और गंजापन आने लगता है | Nettle leaf and Saw Palmetto extracts बॉडी में DHT hormone को release होने से रोकते हैं जिससे बालों की growth तेज़ होती है | 

कोकोनट मिल्क शैम्पू में मौजूद essential nutrients (आवश्यक तत्व) बालों की जड़ो को मज़बूत बनाते है और उनमें nourishment भरते है | Wow Skin Science Coconut Milk Shampoo को regularly इस्तेमाल करने पर बाल ज़्यादा shiny और मज़बूत बनते हैं |

Key Ingredients:

Coconut Milk Extract -

वाओ कोकोनट शैम्पू में नारियल के extracts, जिनमे vitamins & minerals जैसे ज़रूरी तत्व हैं जो बालों को nourishment देते हैं, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, डैमेज बालों में डीप conditioning करते हैं और overall बालों की हेल्थ को better करते हैं |

Saw Palmetto & Nettle Leaf Extracts -

Saw Palmetto (एक तरीके के पौधे का फल) और Nettle Leaf (बिच्छू बूटी) के तत्व भी DHT को स्कैल्प में रिलीज़ करने से रोकतें हैं जिससे बालों का गिरना कम होता है और बाल तेज़ी से बढ़ते हैं |

Pros:
Cons:

Wow Skin Science Miracle 10-in-1 Shampoo बालों के 10 अलग-अलग तरीके के benefits के लिए बनाया गया है | इसमें sulphate और paraben जैसे नुकसानदेह chemicals नहीं है, जो बालों के लिए बेहद नुकसानदेह होते हैं | 

Wow Miracle 10 in 1 Shampoo बालों को घने, लम्बे मज़बूत और healthy बनाता है | वाओ मिरेकल शैम्पू में मौजूद ingredients बालों के volume को बढ़ाते हैं, बालों को स्मूथ बनाते हैं, उनमें एक्स्ट्रा शाइन भरते हैं |  

अगर डैंड्रफ की प्रॉब्लम है बालों में तो वाओ स्किन साइंस मिरेकल शैम्पू उसे भी दूर करता है और स्कैल्प को क्लीन करता है | साथ ही मिरेकल शैम्पू बालों सहित स्कैल्प को moisturize करता है और बालों को जड़ो से मज़बूत बनाता है तथा दो मुंहे बालों को रिपेयर करता है | 

Wow 10 in 1 Shampoo frizzy बालों को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है, बालों का झड़ना रोकता है और हेयर ग्रोथ को तेज़ी से बढ़ाता है |

Key Ingredients:

Rosemary Extract -

रोजमेरी एक किस्म का पौधा होता है, जो बालों की अच्छी ग्रोथ करता है और बालों के टेक्सचर को बेहतर बनाता है |

Tea Tree Oil -

Tea-tree oil बालों से डैंड्रफ को हटाता है स्कैल्प को क्लीन करता है और किसी भी तरीके के इन्फेक्शन को होने से बचाता है | साथ ही Tea-tree oil हेयर ग्रोथ में तेज़ी लाता है और Baldness (गंजापन) को भी दूर करता है |

Soya Protein -

आपके किचन में आसानी से मिलने वाला सोया बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है | सोया प्रोटीन बालों को मज़बूती देता है और shining बढ़ाता है साथ ही ये बालों को लम्बा करने में मदद करता है |

Almond Protein –

वाओ मिरेकल शैम्पू में बादाम प्रोटीन का भी इस्तेमाल किया गया है, ये बालों का झड़ना खत्म करता है और हेयर ग्रोथ को बेहतर बनाता हैं |

Shea Butter -

Shea butter (शिया बटर) स्किन को ग्लोइंग और नौरीश करने के साथ साथ बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है | शिया बटर बालों के nourishment के लिए काफी अच्छा होता है | शिया बटर बालों को nourishment देता है ये स्कैल्प को moisturize करता है, बालों को frizzy और dry होने से रोकता है |

Argan Oil -

ऑर्गन आयल बालों की अच्छी सेहत के लिए एक बेहतरीन ingredient है ये स्प्लिट एंड्स (split ends) को खत्म करता है, रूखे-बेजान बालों में नौरिश्मेंट देता है साथ ही ये बालो की नेचुरल conditioning भी करता है |

Pros:
Cons:

Wow Skin Science Hair Loss Control Therapy Shampoo में पावरफुल और नयी तकनीक है जो बालों का टूटना बंद करता है | ये बॉडी में बनने वाले dht hormone को स्कैल्प में जमा होने से रोकता है, जिससे हेयर लोस्स की परेशनी ख़त्म होती है | साथ ही नए बाल तेज़ी से उगते हैं और हेयर ग्रोथ बढ़ोत्तरी होती है |

DHT hormones स्कैल्प में hair-follicles को block कर देता है, जिससे बालों का उगना बंद हो जाता है | Ww Skin Science Hair Loss Control Therapy Shampoo में मौजूद anti hair falling ingredients जैसे biotin, saw palmetto, rosemary and niacin जैसे नेचुरल ingredients DHT hormones को ख़त्म करते हैं जिससे बालों की ग्रोथ तेज़ हो जाती है |

Wow Hair Loss Control Therapy Shampoo बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है, पतले बालों को मोटा बनाता है और बेजान बालों में चमक बढ़ाता है | इस शैम्पू में आयुर्वेदिक ingredient जैसे भृंगराज ,आँवला, नीम, हिना, शिकाकाई और नींबू जैसे प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है, जो बालों को बिना किसी नुक्सान पहुंचाए स्वस्थ और मज़बूत बनाते हैं |

Hair Loss control therapy शैम्पू में भी Wow skin science के बाकी shampoos की तरह ही sulphates, parabens, नहीं है | साथ ही इसमें नुकसानदे artificial fragrance, silicones, color or salt भी नहीं है |

Key Ingredients:

Bhringraj Extract -

भृंगराज एक आयुर्वेदिक तत्व है जो बालों से सम्बंधित कई समस्याओं को खत्म करता है: ये बालों को झड़ने से रोकता है स्कैल्प के कुछ हिस्से में अगर गंजापन है तो भृंगराज उससे भी जल्दी ही नए बालों से भर देता है | साथ ही भृंगराज समय से बालों को सफ़ेद होने से बचाता है, naturally बालों की conditionig करता है और हेयर ग्रोथ को बेहतर बनाता है |

Amla Extract -

आवला विटामिन C का भंडार है साथ ही ये बेहतरीन antioxidant भी है | बालों के लिए आवला बहुत ही फायदेमंद होता है ये बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है |आवला  बालों को moisturise और nourish करता है, साथ ही ये बालों में नैचुरली चमक को बढ़ाता है, जिससे बाल बेहद ख़ूबसूरत और मज़बूत हो जाते हैं |

Henna Extract -

हिना (मेहंदी) बालों की conditioning के लिए जानी जाती है | पुराने ज़माने से ही बालों को silky और स्मूथ बनाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता रहा है | बालों की conditioning के साथ हिना बालों को नैचुरली strength करती है, बालों का कलर ख़ूबसूरत बनाती है और उनमें चमक बढाती है |

Rosemary Extract -

रोजमेरी एक किस्म का पौधा होता है, जो बालों की अच्छी ग्रोथ करता है और बालों के टेक्सचर को बेहतर बनाता है |

Neem Extract -

नीम के प्राकृतिक तत्वों के बारे में सभी जानते हैं कि नीम बालों और बालों की जड़ों सहित पूरे स्कैल्प के लिए बेहद फायदेमंद होती है | ये स्कैल्प में किसी भी तरह के fungus और bacteria को पनपने से रोकता है, डैंड्रफ को हटाता है और बालों में जुऐं नहीं होने देता |

Shikakai Extract -

शिकाकाई बालों और स्कैल्प को क्लीन करने का काम करता है | इसमें फंगस विरोधी properties होती हैं जो बालों में जुऐं और डैंड्रफ को होने से रोकते हैं |

Lemon Extract -

नींबू में detoxification की powerful technique होती है, जो बालों सहित स्कैल्प को deep clean करता है, बालों को चमकदार बनाता है, डैंड्रफ होने से बचाता है और हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है | ये स्कैल्प में हुए infection को भी ट्रीट करता है |

Biotin -

बायोटिन को Vitamin B7 के नाम से भी जाना जाता है | बालों को बनाने का main काम बायोटिन का ही होता है | साथ ही इसमें मौजूद Vitamin H बालों को नैचुरली strength बनाता है | Vitamin B7 बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है, damage बालों को रिपेयर करता है और स्प्लिट एंड्स को ट्रीट करता है |

Saw Palmetto Extract -

Saw Palmetto एक किस्म का पौधा होता है जिसमें कुदरती रूप से शरीर में बनने वाले DHT हॉर्मोन को बनने से रोकता है | बॉडी में बनने वाला DHT हॉर्मोन dihydrotestosterone से बाल तेज़ी से झड़ने लगते हैं और इसके लगातार शरीर में बनते रहने से गंजापन की समस्या भी शुरू होने लगती है | Saw Palmetto बॉडी में इस हॉर्मोन को बनने से रोकता है जिसके चलते बालों का टूटना बंद होता है और बालों की growth तेज़ी से होती है |

Niacin -

Niacin, जिसे vitamin B3 भी कहते हैं | ये बालों के तेज़ी से ग्रोथ कराने में मददगार होता है |

Pros:
Cons:

Bottom line:

Wow के different टाइप के shampoos बालों से related अलग-अलग परेशानियों के लिए बनाये गए है | इस Wow Shampoo review article के ज़रिये आपको जानने में काफी मदद मिली होगी कि आपके hair type और need के लिए wow का कौन सा शैम्पू बेस्ट होगा | बेस्ट रिजल्ट्स के लिए आप hair mask और hair conditioner का भी इस्तेमाल कर सकतें हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *