(हिंदी) Patchouli oil in Hindi- Meaning, Benefits, Uses, Best Patchouli Oil

(Last Updated On: 8 December 2022)

पचौली ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है जो पचौली के पौधे की पत्तियों से निकाला जाता है | ये एक प्रकार का खुशबूदार पौधा होता है जो मूल रूप से फिलीपींस में पाया जाता है | बाद में इसके बहुत सारे उपयोगों को देखते हुए इसे दुनिया भर में इसकी पैदावार शुरू की गयी है | आज इसे इंडिया के बहुत से इलाकों में उगाया जाता है और इसका प्रयोग बहुत सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को बनाने में किया जाता है |

पचौली के तेल का अर्थ - Patchouli oil meaning in hindi

पचौली के पौधे से patchouli का essential oil बनाने के लिए इसकी पत्तियों और तने को सुखा कर वैज्ञानिक तरीके से इसका तेल निकाला जाता है |

पचौली आयल की smell काफी अच्छी होती है इसलिए इसे बहुत से perfumes, body sprays और cosmetics में अच्छी खुशबू के लिए भी डाला जाता है |

पचौली के तेल के उपयोग - Patchouli oil uses in hindi

Patchouli oil को कई तरह से उपयोग में लाया जाता है | चूँकि ये एक strong essential oil है इसलिए इसकी कुछ बूँद ही किसी भी उपयोग के लिए काफी होती है | तो आइये देखते है कि पचौली एसेंशियल आयल को किस किस प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है:

1. भाप लेने के लिए : For Inhalation-

Patchouli essential oil में एंटी इन्फ्लमेटरी (anti-inflammatory) और  एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ (antibacterial properties) पायी जाती है, इसलिए इसे भाप लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है | 

Patchouli oil की 2-3-drops गर्म पानी में डालकर भाप लेने से आपके face पर pollution से होने वाला damage कम होगा और wrinkles में भी कमी दिखाई देंगे |

2. एयर फ्रेशनर की तरह Addon to Aroma diffuser -

आप patchouli oil को अपने घर और कमरों में एयर फ्रेशनर (Air freshner) के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा मार्केट में आसानी से मिलने वाले aroma diffuser में पचौली आयल की कुछ बूंदे डाल कर अपने घर और कमरों को महका सकते हैं |

3. नहाने के पानी में : For Bathing purposes -

एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल शरीर की बदबू को कम करने और अनचाही smell को हटाने के लिए भी किया जाता है | पचोली आयल की एक से दो बूंदे आप अपने नहाने के पानी में डाल सकते है जिससे बॉडी की अनचाही smell खत्म होती है और साथ ही mind भी रिलैक्स होता है |

4. डैंड्रफ ख़त्म करने के लिए : Elimitates Dandruff -

Patchouli oil में ऐसी एंटीबैक्टीरिअल प्रॉपर्टीज (antibacterial properties) पायी जाती हैं जो स्कैल्प से डैंड्रफ को घटाने में कारगर होती है |

आप अपने मनपसंद तेल (10-15 ml) में पचौली एसेंशियल आयल की 5-6 ड्रॉप्स मिला कर बालों की जड़ो में लगा कर massage सकते हैं जिससे काफी जल्दी ही डैंड्रफ में कमी दिखाई देगी |

पचौली के तेल का हिंदी नाम - Patchouli oil hindi name

कुछ लोग Patchouli oil को हिंदी में सुगंधरा के नाम से जानते हैं | हालांकि आमतौर पर patchouli oil को हिंदी में भी पचौली का तेल के नाम से ही जानते है और आप इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं |

पचौली के तेल के फायदे - Patchouli oil benefits in hindi

पिछले कुछ सालों में पचौली आयल के फायदे पर कई शोध हुए है | उन शोधो (researches) के आधार पर patchouli oil के benefits क्या है आइये देखते हैं: 

1. जलन विरोधी गुण : Anti-inflammatory properties-

एक research से पता चलता है कि patchouli oil आपकी skin में कभी कभी होने वाली जलन और सूजन की परेशानी को कम करता है | ये धूप से होने वाले sunburn से होने वाली जलन और को कम करता है और स्किन को soft and smooth बनाता है |

2. UV किरणों से बचाव : Reduces effects of UV rays-

Patchouli oil के लगातार इस्तेमाल आपको सूरज की हानिकारक  UV किरणों से बचा सकता है | साथ ही इसके regular प्रयोग से चेहरे की झुर्रियों में कमी आती है और चेहरा नैचुरली ठंडा बना रहता है |

3. स्किन को नेचुरल डैमेज से बचाता है : Saves Skin from natural damage-

Patchouli oil में ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स तत्व होते हैं, जो आपकी स्किन को रोज़मर्रा के pollution और natural damage से बचाते हैं | ये चेहरे की dryness को कम करता है और फेस पर एक प्रोटेक्टिव लेयर सी बना देता है |

4. डैंड्रफ में कमी लाता है : Reduces Dandruff-

Patchouli oil डैंड्रफ कम करने में भी काफी कारगर होता है | इसकी 5-6 drops अपने रेगुलर hair oil में मिला कर इस्तेमाल करने से dandruff तेज़ी से कम हो जाता है |

5.डिप्रेशन की समस्या घटाता है : Eases depressionary tendencies-

आज कल की तनाव भरी ज़िन्दगी में डिप्रेशन की समस्या होना आम बात है | अगर आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे है तो आपको एक बार essential oils का प्रयोग ज़रूर करके देखना चाहिए | 

कई essential oils की तरह ही पचौली एसेंशियल आयल में भी एंटी-डिप्रेशनरी प्रॉपर्टीज (anti-depressionary properties) पायी जाती है जो दिमाग के तनाव को कम करती है mood को बेहतर बनती है और mind को relax करती है|

बेस्ट पचौली एसेंशियल ऑयल - Best Patchouli essential oil in hindi

Market में बहुत सारे brands के पचौली आयल available हैं | आप इनमें से अपने favourite brand का patchouli oil खरीद सकते हैं. मुझे Elemensis Naturals brand काफी पसंद है क्योंकि इनके प्रोडक्ट्स quality-wise काफी अच्छे होते है | मैंने यहाँ पर आपकी सुविधा के लिए Elemensis Naturals Patchouli Oil review किया है तो अगर आपको Elemensis Patchouli oil पसंद आये तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके amazon से ऑर्डर कर सकते है |

तो चलिए Elemensis Naturals Patchouli Oil review शुरू करते हैं:

Elemensis Naturals Patchouli Oil के फायदे : Pros of Elemensis Naturals Patchouli Oil-

Elemensis Naturals Oil के नुकसान : Cons of Elemensis Naturals Patchouli Oil-

Bottom Line:

अगर आपने अबतक Patchouli essential oil try नहीं किया है तो इसके इतने सारे फायदों को देखते हुए आपको एक बार ज़रूर try करना चाहिए |

और अगर आप डैंड्रफ या skin-irritation की समस्या से जूझ रहे है तो मै आपको strongly suggest करुँगी कि आप एक बार Elemensis Naturals Patchouli Oil ज़रूर इस्तेमाल करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version