💧 Mamaearth Ubtan Face Wash Review 🔍 Hindi- 6 Awesome Benefits

(Last Updated On: 29 May 2021)

Hey dosto !! Naina here…

Season चाहे कोई भी हो,, बदलता मौसम चेहरे से मॉइस्चर और निखार को समय-समय पर घटा ही देता है, जिससे चेहरा dull और मुरझाया हुआ सा हो जाता है |

सर्दियों के सीजन में चेहरे से मॉइस्चर हट जाता है और स्किन में रूखपन आने लगता है,, ठीक इसके opposite गर्मियों के मौसम में धूप, पसीना और पोलुशन के लगातार संपर्क में आते रहने से चेहरे की रंगत कम हो जाती है |

इस season अगर आप अपने लिए मामाअर्थ उबटन फेस वाश लेने की सोच रहे हैं तो यकीन मानिये mamaearth ubtan face wash review in hindi आर्टिकल आपके लिए काफी helpful साबित हो सकता है | 

मामाअर्थ सनस्क्रीन रिव्यु के बाद मैंने mamaearth ubtan face wash review in hindi में किया है |  जिसके ज़रिये आप सही decision ले पायंगे कि मामाअर्थ उबटन फेस वाश आपके फेस के लिए कितनी suitable हो सकती है |

मामाअर्थ उबटन फेस वाश का मेरा अनुभव - My Experience of Mamaearh Ubtan Face wash:

Mamaearth ubtan face wash review in hindi में मैं आपको बता दूँ कि mamaearth का ये ubtan face wash ख़ास क्यों है? जैसा कि mamaearth ने अपने face wash में Ubtan का नाम दिया है ये बिलकुल उबटन के form में ही है | 

मुझे, mamaearth ubtan face wash बाकी face washes से काफी अलग लगा | ये किसी gel या liquid form में नहीं है बल्कि ये बिलकुल वैसा ही है जैसा कि आप घर पर बना बेसन, हल्दी और दूध का उबटन अक्सर ही अपने चेहरे पर लगाती हैं |

Mamaearth ubtan face wash के key ingredients में जहां एक ओर हल्दी और केसर है जो, skin में चमक और natural glow बढ़ाता है वहीँ दूसरी तरफ अखरोट के महीन दाने (walnut beads) त्वचा को नुक्सान पहुंचाए बिना dead skin को scrub करते हुए हर wash के साथ धो देता है |

मामाअर्थ उबटन फेस वाश में मौजूद natural ingredient कड़ी धूप से टैनिंग हुई स्किन को ठीक करता है और चेहरे के complxion को fair भी बनाता है  |

मामाअर्थ उबटन फेस वाश के मुख्य इंग्रेडिएंट्स - Key Ingredients of Mamaearth Ubtan Face wash:

Mamaearth Ubtan Face wash review in hindi article इसके मुख्या इंग्रेडिएंट्स की चर्चा किये बिना पूरा नहीं हो सकता है तो आइये देखते है की मामाअर्थ के इस उबटन फेस वाश में ऐसे क्या ख़ास इंग्रेडिएंट्स हैं-

1 Walnut Beads-

अखरोट के महीन दाने skin से dead cells की परत को सौम्य तरीके से हटाता हैं और face में naturally glow बढ़ाता है | Walnut beads आपकी skin को smooth और refreshing बनाता है |

2 Saffron Extract-

केसर में कुदरती रूप से त्वचा को निखारने और गोरा करने की qualities होती है | केसर एक से दो टोन तक निखार को बढ़ा सकता है और साथ ही ये स्किन को glowing बनाने में भी मदद करता है |

3 Carrot seed Oil-

गाजर के बीजों का तेल (Carrot seed oil) skin की ऊपरी परत से tanning को ख़त्म करने का काम करता है और skin के natural गोरे रंग को वापस लाता है |

4 Turmeric Powder-

हल्दी antioxidants से भरपूर होती है | ये skin cells को radical damage (समय से पहले झुर्रियों का होना) होने से रोकती है और साथ ही skin complexion को भी improve करती है |

5 Licorice Extract-

लिकोरिस एक किस्म का पौधा होता है, जिसका extract (रस / निचोड़) धूप की हानिकारक UV rays से skin में हुए damage को repair करने में मदद करता है |

6 Orange Oil-

रूखी त्वचा को Nourish करने के लिए संतरे के तेल काफी effective होता है और साथ ही orange oil मुहांसों (acne-prone skin)को भी treat करने में भी बेहद असरदार होता है |

7 Ylang Ylang Oil-

यांग यैंग essential oil की anti-bacterial properties मुहांसो के bacteria को ख़त्म करती है और फेस को acnes से होने वाले pain में आराम देता है | इतना ही नहीं Ylang ylang oil मुहँसो से हुए दाग-धब्बों को भी ये पूरी तरह से ठीक करता है |

8 Patchouli Oil-

पचौली एक तरह का पौधा होता है जिसका तेल, चेहरे पर wrinkles (झाईं/झुर्रियाँ) होने से बचाता है और ये face wash को बेहतरीन खुशबू भी देता है |

मामाअर्थ उबटन फेस वाश का प्रयोग कैसे करें- How to use Mamaeath Ubtan Face wash:

Mamaearth ubtan face wash को इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसे वैसे ही इस्तेमाल करना है जैसे अभी तक आप अपने regular face wash को इस्तेमाल करते आये हैं | face wash की थोड़ी सी मात्रा अपने हाथ में लेकर गीले face पर लगाएँ | अपनी उँगलियों (fingertips) की मदद से forehead, nose, chin को कवर करते हुए पूरे चेहरे को circular motion में 30 seconds तक मसाज करें | normal या ठंडे पानी से धो कर चेहरा साफ कर लें |

मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे - Mamaearth Ubtan Face wash benefits in hindi

तो आइये देखते हैं कि मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे क्या हो सकते हैं आपके लिए-

Pros:

मामाअर्थ उबटन फेस वाश के नुकसान- Cons of Mamaearth Ubtan Face wash in hindi

Cons:

Bottom Line:

अगर आपने  Mamaearth ubtan face wash अभी तक use नहीं किया है तो आपको इसे एक बार ज़रूर try करना चाहिए, क्योंकि ये –

-स्किन की रंगत को naturally गोरा बनाता है |

-इसमें मौजूद ingredients मुहांसो को ख़त्म करते हैं |

-ये फेस वाश सभी type की स्किन tone के लिए suitable है |

-इसे Men-Women दोनों ही इस्तेमाल कर सकतें हैं |

-इसमें paraben,sulfate, silicon जैसे harmful chemicals नहीं हैं |

Well !! आपको मामाअर्थ उबटन फेस वाश रिव्यु इन हिंदी कैसा लगा आप मुझे नीचे comments में बताएं और latest updates, tips and tricks पाने के लिए मुझे Facebook, twitter और Instagram पर follow करिये | साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस article को जरूर शेयर करिये |

Stay Healthy…

Look Beautiful…

6 thoughts on “💧 Mamaearth Ubtan Face Wash Review 🔍 Hindi- 6 Awesome Benefits”

  1. This mamaearth ubtan face wash is best for all type skin in their daily life as there best face wash in face and its are suitable for all there skin type ..it’s remove tan and excess oil for face and there all skin type in there face and its are suitable for all skin type

  2. Aapne jo btaya hai usse ab humko pura,trust ho gya hai ki is producet se benefits hi milege,btane ke liye, thanks you,🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    1. Dear Kanchan, Facial completely set hone ke liye kuch hours leta hai. Better hoga ki aap facial karne ke 6 se 8 hours tak soap and face wash use na kre. ☺

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version