💧Mamaearth Onion Hair Mask Review Hindi- 7 Awesome benefits

(Last Updated On: 29 May 2021)

Hey Doston!! Where’re you going…

Naina here !!

Excessive Hair falling, Dry and Rough hairs, Split Ends जैसे बालों से Related कोई न कोई problems हम सभी को हैं |

Believe me, Solution आप खुद ही हैं | आपको बस अपनी daily routine में कुछ habits जोड़ देनी है और बस, बालों से related सारी problems हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी |

उन habits में से एक habit hair mask का regular इस्तेमाल भी है | Mamaearth Onion Hair Mask Review के ज़रिये आप जानेंगे कि Mamaearth का onion hair mask आपके लिए कितना effective हो सकता है | 

Mamaearth Onion Hair Mask Review: My Experience:

1.✅ Keeps Your Scalp Cool: 

Scalp और बालों में Moisture की कमी होने से Dandruff होने के chances बढ़ जाते हैं और साथ ही बाल Dry and Damage होने लगते हैं | Mamaearth Onion Hair Mask review के दौरान मैंने पाया कि ये Scalp को ठण्डा रखता है और Scalp में Moisture को बनाये रखता है |

2.✅ Doesn’t Smell Like Onion: 

आप में से बहुत से लोग Onion का paste बना कर बालों में apply करते हैं जिसकी smell shampoo के बाद भी पूरी तरह से नहीं जाती है | Mamaearth Onion Hair Mask की सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें Onoin की smell बिलकुल भी नहीं है और हाँ हम कह सकते हैं कि इसकी खुशबू अच्छी है |

3.✅ Easy to Apply:

Mamaearth onion hair mask review करते समय मैंने पाया कि Homemade Hair Mask बालों पर perfectly नहीं लग पाते |  इतना ही नहीं application के बाद घर पर बने Hair Mask बालों को कड़ा भी बना देते हैं जिससे shampoo के बाद बाल और भी ज़्यादा टूट जाते हैं | Mamaearth Onion Hair Mask बालों में Easily Apply होता है, ये creamy form में है जो complete बालों में आसानी से फ़ैल जाता है और सूखने पर बालों को Hard भी नहीं बनाता है |   

4.✅ Reduces Dandruff: 

कुछ लोगो पर हुए एक research से पता चला हैं कि Scalp में moisture की कमी होने से Malassezia furfur नाम का fungus होता है और इसकी वजह से ही बालों में dandruff होता है | Onion juice में antimicrobial (रोगाणुरोधी) and antifungal (फंगसरोधी) properties होती हैं जो dandruff को clean करता है | Mamaearth Onion Hair Mask scalp से dandruff को दूर करता है और moisture को बनाये रखता हैं |

5.✅ Reduces hair fall: 

आप में से जितने लोग Hair falling की ptoblem से जूझे रहे हैं वो सभी जानते हैं की Onion oil Hair growth के लिए बहुत Effective होता है | Onion oil बालों की जड़ो को मज़बूत बनता है और Complete Hair lenght को naturally strenght बनाता है | इस mask में मौजूद onion oil बालों के volume को बढ़ाता है और healthy hair growth करता है | 

6.✅ Natural and safe:

keratin treated बालों के लिए,colored hair के लिए या किसी भी तरह से chemically treated hair के लिए Mamaearth onion hair mask completely safe है | Mamaearth में मौजूद onion oil Organic है, इसमें parabens, mineral oil, silicones जैसे harmful chemicals नहीं है | 

7.✅ Suitable for all hair types:

Men and Women जो hair fall की problem से जूझ रहे हैं या फिर जिनके बाल dry and damage हो गए हैं; Mamaearth onion hair mask हर type के hair के लिए एक perfect solution है | ये hair mask coloured and chemically treated बालों के लिए भी completely suitable है |

8.❌ Doesn’t have sample pack: 

Mamaearth onion hair mask का कोई भी sample pack available नहीं है | मैं इस बात से compltetly agree करती हूँ कि किसी भी नए product को use करने से पहले उसे टेस्ट करना बेहद ज़रूरी होता है | 

कोई भी एक product हर किसी को completely suit नहीं कर सकता | किसी के लिए same poduct Best हो सकता है किसी के लिए Avarage तो किसी के लिए वही product Worst भी हो सकता है |

Mamaearth onion hair mask 200 grms के container में आता है जिसकी market pricing aproximately ₹599 है | अगर आप इस hair mask को use करना चाहते हैं तो आपको अपनी pocket मज़बूत करनी होगी |…

Mamaearth Onion Hair Mask Review: Key Ingredients

1. Onion Oil: 

Onion Oil में ऐसी properties होती हैं जो कमज़ोर बालों की जड़ो को मज़बूत बनाती है, Hair falling को रोकती है और Hair growth को तेज़ करती है | इसके अलावा Onion Oil scalp को ठण्डा रखता है, itch and irritation (खुजली) को दूर करता है | onion oil का लगातार इस्तेमाल scalp में हुए baldness (गंजापन) को भी treat करता है | ये scalp में blood circulation को बढ़ाता है और बालों को मोटा,मज़बूत बनाता है | onion oil sulfur से भरपूर होता है ये split ends और damge hair को भी repair करता है |

2. Organic Bamboo Vinegar:

Bamboo Vinegar scalp में  blood circulation को बढ़ाता है जिससे hair growth तेज़ होती है और जड़ो को मज़बूती मिलती है | ये किसी भी तरह के fungus and bacteria को ख़त्म करता है साथ ही ये बालों को smooth and shiny बनाता है | Bamboo Vinegar बालों को root to tip (जड़ो से छोर तक) strength बनाता है और बालों में Volume बढ़ाता है |

3. Rosemary Oil

Mamaearth onion hair mask में मौजूद Rosemary Oil scalp को बेहतर बनाता है, hair growth को improve करता है | Rosemary में anti-inflammatory properties होती हैं जो scalp को ठंडा रखता है और समय से पहले होने वाले सफ़ेद बालों को भी होने से रोकता है | Rosemary oil blood circulation को बढ़ाता है और बालों से itching and dandruff को भी दूर करता है |

Bottom Line: 

Overall, बालों से related सभी problems जैसे Hair falling , dandruff, dry & damage hair, frizzy & hair Split ends के लिए Mamaearth Onion hair mask आपके लिए solution हो सकता हैं | Mamaearth onion hair mask review के बाद मेरा यही recommendation है कि  best result के लिए आप इसे हफ़्ते में 2 से 3 बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. क्या ये Mask chemically treated बालों पर लगाया जा सकता है?

A. हाँ, आप इसे chemically treated बालों पर लगा सकते हैं |

Q2. इसे use कैसे करना है?

A. Mask को जड़ो से छोर तक लगाकर 10 से 15 मिनट बाद sulfate free shampoo से wash कर लेना है |

Q3. क्या ये किसी भी Type के बालों पर और Scalp के लिए काम करेगा?

A. हाँ, ये Mask सभी Type के बालों और Scalp के लिए Suitable है |

Q4. क्या इसमें ammonia है?

A. नहीं, ये hair mask पूरी तरह से organic है और natural ingredient से बनाया गया है | 

Q5. क्या इस मास्क को रात भर के लिए लगा सकते हैं?

A. नहीं, इसे सिर्फ़ 10 से 15 मिनट तक के लिए ही apply करना है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version